फसल बीमा क्लेम न मिलने के विरोध में किसानों ने किया हाईवे जाम, भावदीन टोल पर किसानों का कब्जा

बड़ी ख़बर सिरसा

हरियाणा के सिरसा जिले में किसानों ने आज बीमा क्लेम को लेकर हाईवे जाम कर दिया। किसान भावदीन टोल पर पौने एक बजे पहुंचे और जाम लगा दिया। किसानों के जाम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। किसानों के जाम लगाने के बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे नंबर नौ पर भावदीन- वाया डिंग मंडी से ट्रेफिक डायवर्ट किया है।

100 दिन से धरनारत हैं किसान

सिरसा के चोपटा एरिया के नारायणखेड़ा गांव में किसान 100 दिनों से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं। जिले के 1.32 लाख किसानों की 641 करोड़ की मुआवजा राशि अटकी हुई है। धरने के दौरान कंपनी ने 4011 किसानों को 18 करोड़ 29 लाख 37,554 रुपए जारी कर दिए हैं।  लेकिन इस बीमा क्लेम पर कंपनी ने ऑब्जेक्शन लगाया था। यह मामला भारत सरकार की टेक्निकल कमेटी में जाकर अटक गया। खरीफ 2022 में फसल खराबे के बीमा क्लेम की राशि के भुगतान का इंतजार है।

Whatsapp Channel Join

110 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े किसान

सिरसा के नारायणखेड़ा की 110 फीट ऊंची टंकी पर किसान चढ़े हुए हैं। वे प्रशासन के कई प्रयासों के बाद भी नीचे नहीं उतरे, जबकि नीचे धरने पर 13 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इन किसानों की हालत बिगड़ने पर उन्हें प्रशासन ने इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया, लेकिन किसानों ने अपना धरना खत्म नहीं किया।

विपक्ष कर चुका किसानों के धरने का समर्थन

विपक्ष के नेता किसानों के धरने का समर्थन कर चुके हैं। हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला किसानों के धरने पर आकर अपना समर्थन दे चुके हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी समर्थन देने आए थे।