पांच आरोपी काबू

सिरसा में डेंटिस्ट पर हमला करने के 5 आरोपी काबू, रंजिश के चलते जीजा-साला ने रची थी साजिश

सिरसा

सिरसा में आपसी रंजीश के चलते डेंटिस्ट पर हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि सतनाम चौक, बेगू रोड स्थित जेआर डेंटल अस्पताल के चिकित्सक डा. दीपक वर्मा पर हमला किया गया था। साजिश रचने के पांच आरोपियों को शहर थाना की कीर्ति नगर चौकी पुलिस व सीआईए की संयुक्त टीम ने 24 घंटे में काबू करने में सफलता हासिल की है।

धारदार हथियारों से किया था हमला

14 नवंबर की शाम पांच लोगों ने धारदार हथियारों से चिकित्सक पर हमला बोल गंभीर रूप से घायल किया था। पुलिस ने घायल डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीआईए व कीर्ति नगर चौकी की संयुक्त पुलिस टीम ने वारदात के बाद सीसीटीवी देखते हुए जांच शुरू की। 24 घंटे में ही हमले की साजिश रचने वाले जीजा-साला सहित पांच आरोपियों को काबू कर लिया।

Whatsapp Channel Join

सभी आरोपियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है और चार आरोपी सिरसा शहर के रहने वाले था तथा एक आरोपी गांव रंगड़ी का रहने वाला है। आरोपियों की कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तेजधार हथियार कापा व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा स्कूटी बरामद किए गए हैं।

जानिए क्या है सारा मामला

कीर्ति नगर पुलिस चैकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी प्रीतनगर, राहुल निवासी गली नंबर 6 कीर्ति नगर, मुकुल उर्फ हर्ष निवासी चतरगढ़पट्टी, राज सिंह निवासी गांव रंगड़ी खेड़ा व रमनदीप निवासी गांव फरमाई कलां हाल किराएदार दयाल नगर कंगनपुर जिला सिरसा के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर दीपक की शिकायत दी थी कि 14 नंवबर की शाम करीब 6.30 बजे पांच युवकों ने धारदार हथियार और डंडे लेकर उनपर हमला किया था। जानलेवा हमले में वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच युवकों को विभिन्न क्षेत्रों से काबू कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त एक कापा, डंडे तथा मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद कर ली है।

अन्य खबरें पढ़ें….