Gas cylinder blast

Sirsa में हुआ Gas cylinder ब्लास्ट, आग लगने से घर मालिक बुरी तरह झुलसा

सिरसा

Sirsa के इंद्रपुरी मोहल्ले में बुधवार को एक घर में गैस सिलेंडर(Gas cylinder) फट गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में घर मालिक बुरी तरह से झुलस गया। उसे इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक गाड़ी आग को बुझाने पहुंची।

जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार ने एजेंसी से 2 गैस सिलेंडर मंगवाए थे। बुधवार को एजेंसी का डिलीवरी ब्वॉय सिलेंडर देने पहुंचा। राजेंद्र कुमार दो सिलेंडर लेकर रसोई में गया और गैस चूल्हे में एक सिलेंडर की सील निकालकर उसे फिट करने लगा तो अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे राजेंद्र बुरी तरह से झुलस गया। ब्लास्ट की जोरदार आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घरों से बाहर आए। राजेंद्र चिल्लाते हुए झुलसी हालत में बाहर आया। लोगों ने उसके ऊपर पानी डाला। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।

Gas cylinder blast - 2

प्रत्यक्षदर्शी मोहित का कहना है कि राजेंद्र ने झुलसने के बाद भी आग बुझाने की काफी कोशिश की। राजेंद्र का सारा शरीर आग से झुलस गया है। घटना के बाद 20 मिनट देरी से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और रसोई में लगी आग को बुझाया।मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस प्रकार सिलेंडर ब्लास्ट की घटना पहली बार हुई है। घटना के वक्त डिलीवरी ब्वॉय भी गली में ही मौजूद था।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें