नशा मुक्त मुहिम के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट नजर आ रही है। डबवाली क्षेत्र में टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने गांव देसूजोधा में दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते दो मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया। दूसरी तरफ प्रतिबंधित दवा देने के मामले में डबवाली में एक मेडिकल स्टोर को सील किया है।
मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवा और रिकॉर्ड में मिली गड़बड़
जिला औषधि नियंत्रक डॉ. रजनीश धानीवाल ने बताया कि डबवाली के न्यू बस स्टैंड रोड पर स्थित शर्मा फार्मा मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवा और रिकॉर्ड में गड़बड़ मिली। इसके बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गांव देसूजोधा में खुशी मेडिकोज और भाई कन्हैया मेडिकोज नामक दो मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई।
इस दौरान उक्त दोनों मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवा तो नहीं मिली, परंतु दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते स्टोर संचालकों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्यादा से ज्यादा लोग नशा मुक्ति मुहिम से जुड़े
डॉ. धानीवाल ने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में सभी धार्मिक औऱ सामाजिक संस्थाओं के साथ समाज के हित से जुड़े लोग भी आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। सभी केमिस्टों का यह फर्ज है कि वे भी नशा मुक्ति मुहिम में ईमानदारी से अपना योगदान दें।

