Jan Small Finance Bank manager caught

Sirsa में Jan Small Finance Bank मैनेजर काबू, Police ने हासिल किया 4 दिन का Remand, जानियें Fraud

सिरसा

सिरसा(Sirsa) में 5 लाख 84 हजार की ठगी(Fraud) के मामले में साइबर थाना पुलिस ने वीरवार को जन स्माॅल ​फाइनेंस बैंक(Jan Small Finance Bank ) साउथ दिल्ली ब्रांच के मैनेजर कपिल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के शुक्लागंज जिला उन्नाव का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस(Police) ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड(Remand) हासिल किया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि घटना के तीन आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी नागौर राजस्थान, सुखदेव व लक्ष्मण निवासी जोधपुर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किया गया जन स्माॅल ​फाइनेंस बैंक का ब्रांच मैनेजर कपिल तिवारी बीए पास है और पिछले करीब 8 साल से विभिन्न प्राइवेट बैंकों में कार्य करता आ रहा है। इससे पूर्व आरोपी कपिल तिवारी यस बैंक तथा एक्सिस बैंक में भी नौकरी कर चुका है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आया है कि आरोपी कपिल तिवारी साइबर ठगों से सांठगांठ कर उनके विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाने के नाम पर करीब 50 हजार रुपए की रकम वसूल करता था। इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत ठगी का अभियोग दर्ज कर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी।

Whatsapp Channel Join

मोटे मुनाफे का दिया झांसा

उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने पवन कुमार निवासी सेक्टर 19 हुडा सिरसा 3 फरवरी से 5 फरवरी 2024 की अवधि के दौरान टेलीग्राम के माध्यम से जोडक़र उन्हें टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 5 लाख 84 हजार 269 रुपए की ठगी की थी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच जारी है और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

अन्य खबरें