Haryana के सिरसा में एक प्लंबर की किस्मत अचानक से चमक गई जब उसने डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली। मंगल सिंह नामक इस प्लंबर को 3 दिसंबर को लॉटरी का पहला इनाम मिलने की जानकारी मिली। हालांकि, शुरू में उसे यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब लॉटरी एजेंसी के संचालक ने फोन कर पुष्टि की, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मंगल सिंह सिरसा के गांव चाहरवाला का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से सिरसा में किराए के मकान में अपनी पत्नी वंदना और 7 साल की बेटी के साथ रह रहा था। मंगल के मुताबिक, वह पिछले 4 सालों से लॉटरी खरीद रहा था और 200 रुपए में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी।
लॉटरी की जानकारी मिलने के बाद मंगल सिंह और उसका परिवार पूरी रात सो नहीं पाया। बुधवार को आयकर सलाहकार दीपक मोंगा और लॉटरी एजेंट ललित गुंबर उनके घर पहुंचे। दीपक ने बताया कि मंगल का क्लेम 5 दिसंबर तक फाइल कर दिया जाएगा और उसके बैंक अकाउंट में राशि जमा हो जाएगी। मंगल ने इस धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्यों में खर्च करने का भी निर्णय लिया है।