Police caught a truck full of liquor in punjab

Sirsa में पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की शराब, 7 हजार 800 बोतलें बरामद

सिरसा

हरियाणा के Sirsa में नेशनल हाईवे 9 पर पुलिस ने एक ट्रक से शराब की 7800 बोतलें बरामद की हैं। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ डिंग पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह शराब पंजाब के बठिंडा से दिल्ली ले जाई जा रही थी। पुलिस छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार डिंग थाना पुलिस व आबकारी विभाग की एक टीम वीरवार को नेशनल हाईवे 9 स्थित मोरीवाला के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान टीम ने एक ट्रक को रुकवाया। एसपी विक्रांत भूषण का कहना है कि ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 7,800 अंग्रेजी शराब की बोतलें लदी मिली। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी पहचान विशाल निवासी बरवाला जिला हिसार के रूप में हुई।

बरामद शराब की 40 लाख कीमत

पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ डिंग थाना में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपए है। यह बठिंडा से दिल्ली ले जाई जा रही थी। बता दें कि जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के उपरांत करीब दो माह की अवधि के दौरान करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ, अवैध शराब व अवैध असला बरामद किया जा चुका है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें