couple was duped of Rs 65 lakhs

Sirsa में बीमा पॉलिसी में मुनाफे का झांसा देकर 65 लाख की ठगी, पति-पत्नी को Police ने किया काबू

सिरसा

Sirsa शहर में एक महिला को 65 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए एक पुरुष और उसकी पत्नी(husband and wife) को पुलिस(Police) ने पकड़ा है। मामले में साइबर क्राइम(Cyber ​​Crime) थाना सिरसा की टीम ने छानबीन की थी।

सिरसा के स्पी विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित कुमार और उनकी पत्नी तानिया कुमार हुई है। इन्हें अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस घटना में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनकी जांच के दौरान आरोपियों की निशान देही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी और उनके सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

मामले के अनुसार, ये आरोपी शहर सिरसा की महिला को बीमा पॉलिसी के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाए गए हैं। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू की थी। मामले के बारे में 27 सितंबर 2023 को सिरसा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अभियोग दर्ज किया गया था। यहां बताया गया है कि महिला को बीमा पॉलिसी के नाम पर 65 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक पुरुष और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

Whatsapp Channel Join

और भी पढे़