सिरसा में लगातार क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई क्राइम की शिकायत आती ही रहती है। ऐसे में जिले के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। शहर में रंजिश के चलते पीडब्ल्यूडी बीएंडआर में प्लंबर का काम करने वाले एक कारिंदे का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ने पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडब्ल्यूडी विभाग में पलंबर के तौर पर कार्यरत है पीड़ित
पीड़ित ने बताया कि वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सिरसा में पीडब्ल्यूडी विभाग में पलंबर का कार्य करता है। बीते दिन वह चंडीगढ़िया मोहल्ला सिरसा में खालसा स्कूल के पास गली में काम कर रहा था। उसी दौरान बदमाश जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद बेल्ट, लाठी- डंडों से मारपीट की।
बदमाश जबरदस्ती ले गए बाइक पर बैठाकर
पुलिस को दी शिकायत में प्रवेश कुमार उर्फ पेची पुत्र वजीर चंद निवासी अहमदपुर ने बताया कि वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सिरसा में पीडब्ल्यूडी विभाग में पलंबर का कार्य करता है। बीते दिन वह चंडीगढ़िया मोहल्ला सिरसा में खालसा स्कूल के पास गली में काम कर रहा था। उसी समय तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए।
पांच बदमाशों ने बंधक बनाकर की पलंबर की पिटाई
उक्त युवक उसे रानियां गेट पर एक कमरे में ले गए और वहां पर बंधक बना लिया। ऐसे में वहां पर प्रज्वल पंडित व विक्की गोडर भी उपस्थित थे। उक्त पांचों ने उसे वहां पर बेल्ट, लाठी , डंडों से मारपीट की। तभी एक युवक ने उसकी वीडियो भी बना ली है। जिसके बाद एक युवक उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर खालसा स्कूल के पास छोड़ कर मौके से भाग गए और जाते हुए जाति सूचक गालियां भी निकाली।
उसने बताया कि पहले भी उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसके चलते उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिससे रंजिश रखते हुए उन्होंने उसके साथ अब फिर से मारपीट की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।