CIA  ने अफीम-पिस्तौल के साथ नशा तस्कर को दबोचा, 40 दिन पहले की थी पुलिस को कुचलने की कोशिश

सिरसा

सिरसा के चौटाला गांव में CIA  की टीम ने नशा तस्कर पर काबू पा लिया। टीम ने अफीम और पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। आरोपी की पहचान जसवीर उर्फ काला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी पहले भी पुलिस के शिकंजे से फरार हो चुका है। उस समय पुलिस ने आरोपी पर जवाबी कार्रवाई में फायरिंग भी की, लेकिन तस्कर वहां से भाग निकले में सफल रहा। उसी दिन से पुलिस द्वारा काला को पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

40 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है आरोपी

Whatsapp Channel Join

आरोपी काला 40 दिन पहले खुइयां मलकाना टोल प्लाजा पर पुलिस को चकमा देकर टी पॉइंट मसीतां गांव की ओर भाग गया था। वहां पुलिस ने उसका पीछा किया। वहां उसने एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को कार बैक करते हुए कुचलने की कोशिश की थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग भी की लेकिन तस्कर वहां से भाग निकले में सफल रहा। उसी दिन से पुलिस द्वारा काला को पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

500 ग्राम अफीम के साथ किया काबू

पुलिस ने आज आरोपी को कब्जे में लेकर उससे 500 ग्राम अफीम और पिस्तौल बरामद की है। काला तस्कर पर हरियाणा और पंजाब में तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं कर्मचारियों को कुचलने का भी मामला डबवाली पुलिस द्वारा उसके खिलाफ दर्ज किया गया था।