वरूवाली नहर

Sirsa: अचानक से टूटी वरूवाली नहर, 50 एकड़ फसल जलमग्न, किसानों में मचा हड़कंप

सिरसा

Sirsa में स्थित वरूवाली नहर शुक्रवार सुबह अचानक टूट गई, जिससे गेहूं और सरसों की करीब 50 एकड़ फसल जलमग्न हो गई। नहर में 55 फीट चौड़ी दरार आने से फसलें बर्बाद हो गईं, और किसानों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नहराना हेड से नहर को बंद करवाया। लेकिन किसानों का आरोप है कि नहर अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। यह नहर पहले भी दो बार टूट चुकी है, और इस बार भी किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

किसानों ने जलभराव के कारण हुई फसल की तबाही का मुआवजा देने की मांग की है, क्योंकि अब वे आगामी फसल की बिजाई भी नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही नहर के अंतिम छोर पर स्थित गांवों के किसान अब सिंचाई के लिए तरस रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें