हरियाणा के Sirsa शहर में सब्जी मंडी चौकी के इंचार्ज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चौकी इंचार्ज गुरमेश की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
18 मार्च को, सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज गुरमेश और उनकी टीम, जिसमें लेडी हेड कॉन्स्टेबल रितु रानी, सिपाही सुनीता रानी, नीतू, सुमन, एसपीओ कविता और शकुंतला शामिल थे, शहर में पैदल मार्च कर रहे थे। इस दौरान जब वे रानियां रोड पर रोहताश गुज्जर के मकान के पास पहुंचे, तो वहां सीढ़ियों के पास दो गत्ता पेटियों में शराब दिखी। शक के आधार पर, पुलिस ने मकान में मौजूद महिला से पूछताछ की, और उसने शराब होने की पुष्टि की। पेटियों की जांच करने पर 12 और 8 बोतल देसी शराब बरामद हुई।
पत्नी को हिरासत में लेने पर युवक ने दी धमकी:
इस मामले में, महिला को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाया गया। जब महिला के पति अर्पण ने अपनी पत्नी को हिरासत में लेने के बारे में सुना, तो वह पुलिस चौकी पहुंचे और उन्होंने चौकी इंचार्ज से कहा कि “तुम्हारी पुलिस ने मेरी पत्नी को चौकी में लाकर मेरी इज्जत मिट्टी में मिलाई है। अब मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। मैं असली गुज्जर हूं, सीधी गोली मारूंगा।”
पुलिस कार्रवाई:
अर्पण ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि अर्पण और उसके पिता ने बिना लाइसेंस के शराब रखी हुई थी, और अर्पण ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2), 121, 132, 221 व 61/4/2020 एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
read more news
टोना-टोटके से घबराएं नहीं, ‘राधे-राधे’ जपें और दीपक जलाएं: संत प्रेमानंद महाराज
हर पल धरती 1000 मील/घंटा से घूम रही है, लेकिन हमें चक्कर क्यों नहीं आते?
हिमाचल की कंपनी में लगा हरियाणा में हुए घोटाले का पैसा: HSVP के सीनियर लेखा अधिकारी की काली कमाई का खुलासा! पढ़ें
हनीट्रैप : हरियाणा में बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती महिला 50 हजार लेते गिरफ्तार!
,