dead body

Sirsa में बस से गिरी महिला, मौत

सिरसा

हरियाणा के Sirsa में प्राइवेट बस में सवार महिला की बस से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। हादसे का कारण बस ड्राइवर की लापरवाही बताया जा रहा है। बस में सवार लोगों का कहना है कि बस का ड्राइवर बस को लापरवाही से चला रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम हेतु शव गृह में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद उनका बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शी पवन का कहना है कि ये हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। गांव चौटाला निवासी गुड्डी देवी पत्नी रमेश कुमार मंगलवार को एक अन्य महिला के साथ गांव चौटाला से बस में सवार होकर सिरसा बस स्टैंड पहुंची।

यहां से सिविल हॉस्पिटल जाने के लिए वह दोनों महिलाएं ऐलनाबाद जाने वाली एक प्राइवेट बस में सवार हो गई। सिविल हॉस्पिटल के सामने जब गुड्डी देवी बस से नीचे उतने लगी तो बस चालक ने एक दम से रेस दे दी। इससे गुड्डी देवी सिर के बल सडक पर जा गिरी। उसे गंभीर चोट लगी। हॉस्पिटल के गेट पर खड़े लोग उसे तुरंत हॉस्पिटल में ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

Whatsapp Channel Join