Woman sentenced to 10 years imprisonment

Sirsa में महिला को 10 साल की Imprisonment, Police ने 2019 में Intoxicating Pills के साथ था पकड़ा, 1 लाख Fine

सिरसा

Sirsa में स्पेशल जिला कोर्ट ने नशीली गोलियों(Intoxicating Pills) की तस्करी करने के मामले में एक महिला को 10 साल कैद(Imprisonment) की सजा सुनाई है। कोर्ट ने महिला को 1 लाख रुपए का जुर्माना भी किया है। महिला के खिलाफ सिटी थाना डबवाली पुलिस(Police) ने वर्ष 2020 में एफआईआर दर्ज की थी, तभी से ये केस कोर्ट में चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक 18 मार्च 2020 को सिटी थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार के नेतृत्व में गांव डबवाली में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गली में एक महिला दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर महिला को हिरासत में लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो महिला के हाथ में लिए थैले में से एक हजार नशीली गोलियां मिली। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि वह उसका नाम चरणजीत कौर है और वह गांव डबवाली की रहने वाली है।

इसके बाद पुलिस ने चरणजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को इस मामले में स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश डॉ अशोक कुमार ने फैसला सुनाते हुए चरणजीत कौर को 10 साल कैद व एक लाख रुपए जुर्माने(Fine) की सजा सुना दी। जुर्माना(Fine) नहीं भरने पर एक साल अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बता दें कि सिरसा में एनडीपीएस एक्ट मामलों के लिए स्पेशल कोर्ट स्थापित है। इस कोर्ट में फास्ट ट्रैक कोर्ट की भांति तेजी से केसों का फैसला किया जाता है। सिरसा जिला में नशा तस्करी के मामले ज्यादा होने के कारण ये स्पेशल कोर्ट स्थापित की गई थी।

अन्य खबरें