50 किलो 800 ग्राम गांजापत्ती सहित तस्कर गिरफ़्तार

पानीपत हरियाणा

हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट टीम ने पानीपत में बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। कार्रवाई के दौरान टीम ने गांव बापौली के रहने वाले नशा तस्कर को काबू कर उसकी कार से 50 किलोग्राम गांजापती बरामद की। जिसकी कीमत इंटरनेशनल बाजार में करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ सैक्टर 29 थाना पुलिस में शिकायत देकर केस दर्ज करवाते हुए टीम ने आरोपी को पानीपत पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी अनुसार सैक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में अंबाला हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट टीम ने बताया कि रविवार देर रात को वह अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थ के संबंध में शामली बाइपास पुल के नीचे जीटी रोड पर मौजूद था।

इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिसने सूचना दी कि अलीशान उर्फ बल्लू निवासी गांव बापौली मादक पदार्थ गांजापती बेचने का काम करता है। वह अपनी गाड़ी में बड़ी मात्रा में गांजापती लेकर शहर से बापौली की ओर जाएगा।

Whatsapp Channel Join

टीम ने नाकाबंदी कर पकडी गाडी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक गाडी पानीपत शहर की तरफ से सर्विस रोड से शामली बाइपास की ओर आती हुई दिखाई दी। सामने खड़ी पुलिस को देखकर गाड़ी मुडकर वापिस जाने लगी। वहीं टीम ने गाडी को काबू कर लिया।  

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई तलाशी

वहीं गाडी चालक से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान अलीशान उर्फ बल्लू निवासी गांव बापौली के रूप में बताई। पुलिस ने उसकी गाड़ी में मादक पदार्थ होने का शक जताते हुए कहा कि वह अपनी कार व खुद की जांच किसी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने करवा सकता है। जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार इसराना को बुलाया।

तलाशी के दौरान मिली गांजापत्ती

तलाशी के दौरान अलीशान की जींस से एक मोबाइल फोन और 450 रुपए की नकदी मिली। वहीं गाड़ी में पिछली वाली सीट पर दो प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिन्हें चैक करने पर उनमें गांजापती बरामद हुई। दोनों कटटों में 50 किलो 800 ग्राम गांजापत्ती बरामद हुई।