➤समाजसेवी जगपाल जौरासी ने गौवंश सेवा में शैड, ऑफिस और मेडिकल स्टोर बनवाया
➤पंचवटी कॉलोनी में शिव मंदिर निर्माण में सहयोग और उद्घाटन भी किया
➤बोले – गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग, मां की प्रेरणा से समाज सेवा जारी
समालखा,अशोक शर्मा
समाज सेवा जिसके तन और मन में भरी हो वह सदैव मानव हितों की रक्षा और सहायता के लिए तैयार रहता है।उसे एक ही धुन सवार रहती है वह किसी कमजोर बेसहारा और पीड़ित के काम आ जाए।कुछ ऐसी ही समाज सेवा के प्रति दीवानगी
प्रसिद्ध समाज सेवी जौरासी निवासी जगपाल गाहल्याण की है।वे मंदिर,गौशाला व अन्य धार्मिक कार्यो में सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में जन्म अष्टमी के अवसर पर जगपाल जोरासी ने अपनी मां स्वः चन्द्रो देवी की याद में
भापरा रोड पर बेसहारा गोवंश उपचार समिति में शैड,ऑफिस और मैडीकल स्टोर का निर्माण करवा कर प्रबंधन समिति को समर्पित किया गया।इसके साथ ही यहां पर 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था भी कर दी गई।इसके अतिरिक्त जगपाल जौरासी ने पंचवटी कॉलोनी में शिव मंदिर के निर्माण में सहयोग करके काम पूरा होने पर उसका उद्घाटन किया।इस अवसर पर जगपाल ने कहा कि मां का प्रेम संसार में सबसे अनमोल है।मैं जो भी सहयोग कर रहा हूं वो भगवान की कृपा व अपनी स्वःमां की
प्रेरणा से कर पा रहा हूं।

जगपाल ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रही है और ग्रामीण जीवन में इसका महत्वपूर्ण स्थान है।गाय का इतिहास भारत में बहुत पुराना है और इसका महत्वपूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व रहा है।गाय को हिंदू धर्म में “गौ माता” के रूप में पूजा जाता है और इसे पवित्र माना जाता है।
गौवंश उपचार सेवा समिति कोषाध्यक्ष संदीप ने बताया कि जगपाल,की तरफ से सहयोग करके सराहनीय न कार्य किया गया है।समिति द्वारा सभी की सुख शांति और गौ माता की सुरक्षा को लेकर हवन करवाया गया।
इस मौके पर समिति के प्रधान मोहित गोयल,उपप्रधान अमित कौशिक,सचिव एडवोकेट सुधीर कुमार,सह सचिव सन्नी मल्होत्रा के साथ नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल,ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष बृजपाल छोक्कर,रोशन सैनी,कुलदीप रोहिल्ला,रणधीर पावटी वीएलडीए,रामपाल,संदीप कुमार,राजेश रणबीर पावटी,अमित कुमार व अन्य ने हवन में आहुतियां दीं।
