Social worker Naveen Jai Hind urged the farmers of Punjab

Rohtak : Punjab के किसानों से नवीन जय हिंद ने किया आग्रह, बोले- हरियाणा को SYL का पानी भी मिले

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

एमएसपी की मांग को लेकर पंजाब के किसान हरियाणा के बॉर्डर पर दिल्ली जाने के लिए डटे हुए हैं। इसी बीच समाज सेवी नवीन जय हिंद ने पंजाब के किसानों से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी की मांग की तरह ही हरियाणा के किसानों की एसवाईएल के पानी की भी मांग है क्योंकि इस पानी के बिना हरियाणा की लगभग 10 लाख एकड़ जमीन बंजर पड़ी है और हरियाणा में दिन पर दिन पीने के पानी की भी किल्लत होती जा रही है। वह पंजाब के किसानों से आग्रह करते हैं की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार पंजाब के किसान हरियाणा के किसानों को एसवाईएल का पानी दिलवाने में मदद करें और मिट्टी से अटी पड़ी नहर का की खुदाई करवाने में भी हरियाणा के किसानों की मदद करें।

उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ हैं किसानो की मांग जायज है और सरकार को उनके साथ किसी भी तरह की ज्यादती नहीं करनी चाहिए। उन्होंने पंजाब के किसान नेता स्वर्ण सिंह पंढेर से कहा कि वह भी पंजाब में पंजाब के किसानों के साथ बात करके एसवाईएल के पानी पर अपना रूख स्पष्ट करें। उन्होंने चेतावनी दी है की वह हरियाणा के किसानों के पानी के हक के लिए अपने ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे। जिस तरह से पंजाब के किसान हरियाणा से होकर आंदोलन के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं तो वह भी अपने ट्रैक्टर के साथ सर्वोच्च न्यायालय तक अपना हक मांगने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नेता जवाब दें जो किसानों के कंधों पर रखकर बंदूक चलाना चाहते हैं और खुद अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं नेताओं को चाहिए कि वह भी किसान आंदोलन कर रहे किसानों के साथ सड़क पर आए। आंदोलन कर रहे किसानों से और केंद्र सरकार के नेता जो किसानों से बातचीत कर रहे हैं वह एसवाईएल के मुद्दे पर भी बातचीत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *