dead body

Sonipat : झाड़ियों में मिली 17 साल के युवक की डेडबॉडी, कुत्तों ने नौंच रखा था मृतक का चेहरा

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत शहर के गन्नौर के गुम्मड रोड पर झाड़ियों में 17 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। शव पड़ा होने की सूचना लोगों ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को शिनाखत के लिए आसपास के लोगों को दिखाया। जिसके बाद मृतक की पहचान गांव अदियाना निवासी मोहित के रुप में हुई है।

मृतक युवक मोहित के पिता गांव अदियाना, जिला पानीपत हाल निवासी गांधीनगर ने 29 दिसंबर को मोहित के लापता होने का पुलिस में मामला दर्ज करवाया था पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया था कि मोहित दिमाग की हालत से कमजोर था और 29 नवंबर को गुम्मड रोड स्थित गणपति गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए कहकर गया था। लेकिन वापिस नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाई थी।

Screenshot 885

मौक के कारण का नहीं चला पता

Whatsapp Channel Join

मौके पर पहुंचे एएसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि मृतक मोहित के चेहरे को देखकर ऐसा लगता है कि किसी कुत्ते आदि ने नोचा है। मोहित की मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस कारण उसकी मौत हुई है। जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है।