हरियाणा के सोनीपत शहर के गन्नौर के गुम्मड रोड पर झाड़ियों में 17 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। शव पड़ा होने की सूचना लोगों ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को शिनाखत के लिए आसपास के लोगों को दिखाया। जिसके बाद मृतक की पहचान गांव अदियाना निवासी मोहित के रुप में हुई है।
मृतक युवक मोहित के पिता गांव अदियाना, जिला पानीपत हाल निवासी गांधीनगर ने 29 दिसंबर को मोहित के लापता होने का पुलिस में मामला दर्ज करवाया था पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया था कि मोहित दिमाग की हालत से कमजोर था और 29 नवंबर को गुम्मड रोड स्थित गणपति गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए कहकर गया था। लेकिन वापिस नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाई थी।
मौक के कारण का नहीं चला पता
मौके पर पहुंचे एएसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि मृतक मोहित के चेहरे को देखकर ऐसा लगता है कि किसी कुत्ते आदि ने नोचा है। मोहित की मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस कारण उसकी मौत हुई है। जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है।