1000 daughters of Murthal Adda School took part in the walkathon

Sonipat : मुरथल अड्डा स्कूल की 1000 बेटियों ने वॉकथॉन में लिया हिस्सा, लिंगानुपात बढ़ाने को लेकर अनूठी मुहिम

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के मुरथल अड्डा सरकारी स्कूल में लिंग अनुपात में बढ़ोतरी को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वॉकथॉन का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे। शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने संयुक्त रूप ग्रुप से कार्यक्रम किया है।

सोनीपत में महिला एवं बाल विकास से विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहीम को एक बार फिर बुलंद किया गया है.. जहां सोनीपत के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरथल अड्डा स्कूल की 1000 बेटियों ने शहर भर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महिम के तहत जागरूक किया है। कार्यक्रम में गन्नौर की विधायक के निर्मल चौधरी ने शिरकत की है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने अपनी भागीदारी दिखाई है।

2 2

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा किया बुलंद

Whatsapp Channel Join

महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लिंग अनुपात में बढ़ोतरी करने को लेकर लोगों को बेटियों के वॉकथॉन माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा बेटियों ने शहर की अलग-अलग सड़कों से पैदल मार्च करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया है। समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया है।

1 2

शिक्षा अधिकारी ने कहा है शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात बढ़ाने को लेकर रखा गया है। सरकार की तरफ से भी उन्हें विशेष रूप से निर्देश प्राप्त हो रखे हैं और इसीलिए बेटियों से संबंधित कार्यक्रम लगातार सुचारू किए जाते है।