Deepender Singh Hooda

SC वर्ग पर 2014 के मुकाबले अत्याचार के मामले हुए दोगुने, दीपेंद्र हुड्डा बोलें भाजपा कर रही भेदभाव

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कल सोनीपत अनुसूचित जाति सम्मेलन में पहुंचे। जहां दीपेंद्र हुड्डा ने कहा हरियाणा कांग्रेस से प्रभारी के दिशा निर्देश पर आज सोनीपत में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। सभी सक्रिय और नेताओं की बैठक बुलाई गई है। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एससी समाज के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो एससी आयोग बनाया गया था उसे अब भाजपा कार्यकाल में भंग कर दिया गया है।

एससी के खिलाफ होने वाले अत्याचार को लेकर 2014 के मुकाबले मौजूदा समय दोगुना अत्याचार बढ़ गया है। हरियाणा प्रदेश देश में नंबर वन भी पहुंच गया है। गरीब आदमी के साथ सरकार का भेदभाव वाला रवैया रहा है। वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा में आज नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। युवा अपराध की तरफ बढ़ रहा है और युवा अपना घर बार बेचकर विदेश की तरफ बढ़ रहा है। कांग्रेस पदाधिकारी को भविष्य में प्रमुखता से जिम्मेदारी देने का भी काम किया जा रहा है।

संगठन मजबूती को लेकर कहा कांग्रेस पार्टी है मजबूत

वहीं पिछले दिनों सोनीपत में कुमारी शैलजा द्वारा अनुसूचित जाति सम्मेलन करने के दौरान महेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक के विधायक के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। और इसी को लेकर आज जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा पार्टी में सभी नेता अपने-अपने तरीके से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है। यह भी कहा कि हर कार्यक्रम में हर नेता उपस्थित नहीं हो पाता। यह किसी भी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी में भी संभव नहीं हो पता। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि जब आवश्यकता पड़ती है तो सभी एक बड़े मंच पर इकट्ठे भी हो जाते है।

बीजेपी पार्टी में फुट है : दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर उन्होंने यह कहा है कि एकजुट संगठन में कोई फुट है तो वह बीजेपी पार्टी में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओपी धनखड़ से नहीं बनती है। राव इंद्रजीत की नहीं बनती है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि ओपी धनखड़ ने यह कहा था कि संदीप सिंह खेल मंत्री को कार्यकारिणी में नहीं बिठाएंगे लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कैबिनेट में रहेंगे। वहीं भाजपा में बहुत ज्यादा विरोधाभास है। जेजेपी पार्टी में भी काफी विरोधाभास है।

जेजेपी पार्टी पर साथा निशाना

जेजेपी पार्टी को लेकर लगातार निशाना साधते हुए कहा कि वीरेंद्र सिंह और कैप्टन अभिमन्यु जेजेपी पार्टी के साथ समझौता न करने की बात कर रहे है। वहीं उन्होंने कटाक्ष करते यह भी कहा है कि अगर बीजेपी जेजेपी समझौता करते हैं तो खत्म हो जाएंगे। बीजेपी और जेजेपी की भी आपस में नहीं बनती है।

डिप्टी सीएम जब मंच पर हो तो उनेक विधायक नहीं पहुंचते- दीपेंद्र हुड्डा

वही जननायक जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी पार्टी में इतनी ज्यादा फुट है कि जब डिप्टी सीएम किसी मंच पर होते हैं तो उनके विधायक नहीं पहुंचते है। सरकार होते हुए उनके विधायक स्टेज पर नहीं मिल रहे और वहीं उन्होंने एक बार फिर निशाना चाहते हुए कहा है कि बड़े स्तर पर कोई फुट है तो वह सरकार बीजेपी और जेजेपी में है।

1 नवंबर को कांग्रेस पार्टी 6 हजार पेंशन करेगी

वही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ोतरी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पेंशन की बढ़ोतरी हरियाणा की जनता और बुजुर्गो के साथ एक बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा है कि जननायक के जनता पार्टी का जब बीजेपी पार्टी के साथ समझौता हुआ था तो उसे दौरान 5100 पेंशन होने की बात कही थी और 75% निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने की भी बात हुई थी। वही निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों ही वायदे पूरे नहीं हुए है और लोगों को उम्मीद थी कि 5100 पेंशन होगी अब आखिरी उम्मीद पर सरकार ने 3000 जनवरी से शुरू करने की बात कही है और यह हरियाणा की जनता के साथ एक छलावा है।

वही दीपेंद्र हुड्डा ने दावा करते हुए कहा है कि अगली 1 नवंबर 2025 से पहले सत्ता परिवर्तन होगा और कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में मौका मिलेगा। 6 हजार पेंशन अगली 1 नवंबर से लागू कर दी जाएंगे। जो हरियाणा के बुजुर्गों को धोखा दिया गया है जनता उसे वोट की चोट से बदला लेगी।

गन्ने के भाव में 450 रुपए की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी का समर्थन-दीपेंद्र

वही गन्ने की बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा है कि हरियाणा के किसान संगठनों का समर्थन करते है। वहीं कांग्रेस के सरकार में 193 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। बीजेपी पार्टी पर निशाना चाहते हुए कहा है कि बीजेपी की राज में बहुत कम बढ़ोतरी हुई है काफी सालों में 60 से 65 की ही बढ़ोतरी की है। और इसको लेकर किसानों में व्यापक रोष है। वहीं उन्होंने कहा है कि गन्ने की रिकवरी का अगर एक रेशों निकल जाए तो कांग्रेस के वक्त के हिसाब से इस समय साढ़े 400 सो रुपए गन्ने का रेट होना चाहिए।