भारत रत्न सम्मान को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष जसबीर दौदवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान प्रदेश के महामंत्री मोहनलाल बड़ौली भी शामिल रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह दोदवा और मोहनलाल बड़ौली ने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि देश की पांच टॉप शख्सियत को भारत रत्न दिया जाना काफी बेहतरीन कदम बताया है।
बता दें कि जिला अध्यक्ष जसबीर ने पांच भारत रत्न दिए जाने को लेकर सरकार का धन्यवाद दिया है। पांचवे प्रधानमंत्री के रूप में वाले चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा कहा जाता है। अलग-अलग भारत रत्न दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत ही बड़ा कदम उठाया है और काफी सराहनीय है। प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक वर्ष 3शख्सियत को भारत रत्न देने की प्रक्रिया को बढ़ाकर अब 5 शख्सियत को दिया जाना तय किया है। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में 2 प्रधानमंत्री के पद पर रहे हैं। वही एक शख्सियत डिप्टी प्रधानमंत्री के पद पर भी रहे हैं।

किसानों की स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पेश करने वाले और बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर रहने वाले देश के पांच टॉप शख्सियत को भारत रत्न से नवाजा जाएगा। सभी पांच शख्सियत ने समाज हित के लिए काम किया। मोहनलाल बड़ौली ने यह भी कहा है कि देश के खातिर जिन लोगों ने काम किया है, उन्हें यह पुरस्कार मिलना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री द्वारा यह बहुत अच्छी पहल की गई है।