karnal

Sonipat: ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी, स्टॉक ट्रेडिंग में 30% गारंटीड मुनाफे के झांसे में आकर गंवा दिए 10 लाख

हरियाणा सोनीपत

Sonipat  ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और तगड़े मुनाफे का लालच आपको कंगाल कर सकता है! सेक्टर 10 निवासी विशाल श्रीवास्तव के साथ ऐसा ही हुआ, जब एक टेलीग्राम ग्रुप के जरिए उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग में 30% गारंटीड मुनाफे का झांसा दिया गया।

विशाल ने शुरुआत में 3000 रुपये निवेश किए, फिर लालच बढ़ता गया और अगले कुछ दिनों में उन्होंने 10,67,351 रुपये फर्जी वेबसाइटों और UPI खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब पैसे निकालने की बारी आई, तो ठगों ने और रकम जमा करने की शर्त रख दी।

कैसे हुई ठगी? जानिए पूरा तरीका

Whatsapp Channel Join

विशाल को टेलीग्राम पर एक अनजान अकाउंट से मैसेज आया, जिसमें उसे स्टॉक ट्रेडिंग में पैसा निवेश करके मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ठगों ने उसे एक ग्रुप से जोड़ा, जिसमें पहले से ही यूजर जुड़े थे, जो इस स्कीम को प्रमोट कर रहे थे। विशाल से कहा गया कि वह एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाए और वहां पैसे डिपॉजिट करे। इस वेबसाइट पर फर्जी ग्राफिक्स दिखाकर उसे यकीन दिलाया गया कि उसका पैसा सही जगह निवेश हो रहा है।

पहली बार विशाल ने 3,000 रुपये का निवेश किया और उसे 3,900 रुपये (30% प्रॉफिट) मिलने का दावा किया गया। इससे उसे भरोसा हो गया कि यह एक वास्तविक प्लेटफॉर्म है। ठगों ने 20,000 रुपये निवेश करने पर 26,000 रुपये वापस मिलने की बात कही। जब विशाल ने निवेश किया और देखा कि पैसा बढ़ रहा है तो उसने धीरे-धीरे 10,67,351 रुपये इन्वेस्ट कर दिए।

जब विशाल ने पैसे निकालने की कोशिश की तो ठगों ने कहा कि उसे पहले और पैसे निवेश करने होंगे। जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो उसे टालमटोल किया जाने लगा। तब उसे एहसास हुआ कि वह एक संगठित साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है।

विशाल ने इस ठगी की शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई है। थाना साइबर क्राइम, सेक्टर 23, सोनीपत मामला दर्ज किया गया।

आप इस तरह की ठगी से कैसे बच सकते हैं?

  • गैर-मान्यता प्राप्त निवेश स्कीम से बचें – अगर कोई 100% प्रॉफिट या गारंटी का दावा कर रहा है, तो यह धोखाधड़ी हो सकता है।
  • टेलीग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया ग्रुप पर निवेश से बचें।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करें।
  • अगर ठगी हो जाए, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
  • अपनी बैंक ट्रांजैक्शन डीटेल्स को सुरक्षित रखें और बैंक से संपर्क कर संबंधित खाते को ब्लॉक करने की कोशिश करें।

अन्य खबरें