1410463 jewelry

Sonipat : ऑटो सवार महिला के पर्स से सोने के जेवर हुए चोरी, ननंद के साथ जा रही थी ससुराल

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में मायके से लौट रही एक महिला के बैग से ऑटो में सवार महिलाएं सोने के जेवर वाला छोटा पर्स चुरा ले गई। इस पर्स में करीब 15 तोले सोने के जेवर थे। बस स्टैंड पर उतरने के बाद पर्स का बटन खुला दिखा तो महिला को चोरी का आभास हुआ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने 2 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर रास्ते में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

बहादुरगढ़ में श्याम कॉलोनी में रहने वाली मालती ने बताया कि वह 25 सितंबर को अपने मायके सोनीपत के वेस्ट रामनगर में आई थी। इसके बाद वह 26 सितंबर को अपनी ननंद रानी के साथ अग्रवाल धर्मशाला, ओल्ड रोहतक रोड से ऑटो में बैठकर बस स्टैंड जा रही थी। रास्ते मे मिशन चौक व फ्लाई ओवर के नीचे हिंदू कॉलेज के पास से 2 महिलाएं उनके ऑटो में बैठ गई।

बस स्टैंड पर पर्स का बटन मिला खुला

Whatsapp Channel Join

मालती ने बताया कि इसके बाद जब वे बस स्टैंड पर ऑटो से उतरी तो उसके पर्स का बटन खुला हुआ था। उसके पर्स के अंदर रखा एक छोटा पर्स गायब था। इस छोटे पर्स में उसके पहनने के सारे जेवर थे, जो कि गायब मिले। उसे पूरा शक है कि उन दोनों महिलाओं ने ही उसका जेवर वाला पर्स चोरी किया है। वह उनको सामने आने पर पहचान सकती है।

15 तोले सोने के ये जेवर हुए चोरी

मालती ने बताया कि उसके छोटे पर्स में 6 सोने की अंगूठी, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की चेन लॉकेट के साथ, सोने के एक जोड़ी हाथ के कड़े, सोने की एक जोड़ी कानों की बाली और सोने की एक गलसरी थी। महिला के अनुसार कुल 15 तोले सोने के उसके जेवर चोरी हुए हैं।

2 महिलाओं की तलाश शुरू

थाना सिविल लाइन पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब ऑटो में सवार हुई संदिग्ध महिलाओं की पहचान के लिए हिंदू कॉलेज के आसपास और जहां वे ऑटो से उतरी थी, उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है।