Construction work of 990 meter piece of Rathdhana Narela Road started

Sonipat : राठधना नरेला रोड के 990 मीटर के टुकड़े का निर्माण कार्य हुआ शुरू, 3 करोड़ 3 लाख की लागत से आईएमसी से बनाया जाएगा रोड

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के राठधना नरेला रोड पर आईटीआई चौक से गांव बन्देपुर तक 990 मीटर सडक का टुकड़ा लोगों के लिए गले का फांस बना हुआ था। जहां एक विभाग दूसरे विभाग पर बात डालकर पल्ला झाड़ लेता था। इन सब लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी। लेकिन अब सोनीपत नगर निगम द्वारा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर उद्घाटन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक और नियर निखिल मदान ने पहुंचकर उद्घाटन किया है।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा है कि नाबार्ड की तरफ से यह 990 मीटर का टुकड़ा जल्द बनाकर तैयार होगा। मेयर निखिल मदान ने कहा है कि 3 करोड़ 3 लाख की लागत से आईएमसी से रोड बनाया जाएगा। बिजली के खंभे शिफ्ट करने को लेकर बिजली विभाग को भी नगर निगम द्वारा 51 लाख रुपए जमा कर दिए गए हैं। 1 महीने तक राठधना नरेला रोड बंद रहेगा।

खंभे शिफ्ट करने के लिए बिजनी विभाग ने 50 लाख किए जमा

Whatsapp Channel Join

ये मार्ग 3 करोड़ 3 लाख की लागत से आईएमसी से रोड बनाया जाएगा। बिजली के खंभे शिफ्ट करने को लेकर बिजली विभाग को भी नगर निगम द्वारा 51 लाख रुपए जमा कर दिए गए है। आज से ही कार्य की शुरुआत होने का दावा किया जा रहा है। करीबन 1 महीने में सड़क बनाकर तैयार हो जाएगी। वहीं राठधना नरेला रोड को एक महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस रास्ते को बंद करके अन्य रास्ते से रूट डायवर्ट किए जाएंगे। नियर निखिल मदन ने कहा है एचएसआईडीसी की तरफ से यह रोड लंबे समय से पेंडिंग था। 2 महीने पहले ही नगर निगम को इसकी चिट्ठी प्राप्त हुई थी और इसका टेंडर लगाकर अब रोड का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सड़को पर बिछाया जाएगा जाल

सांसद रमेश कौशिक ने कहा है कि नाबार्ड की सहायता से यह रोड बनाया जा रहा है और बाकी का रोड पहले से ही अच्छा बना हुआ है। वहीं एक अन्य बड़वासनी गांव से निकलने वाले एक्सप्रेस रोड से सोनीपत से एयरपोर्ट तक 35 मिनट में रास्ता तय होगा। रमेश कौशिक ने कहा है कि सड़कों का जाल बिछाया गया है और जम्मू से कटरा का अभी रास्ता सुगम और सरल हो गया है। उन्होंने कहा है कि जींद से चंडीगढ़ के आगे केवल 2 घंटे लगते हैं और लोगों को सुविधा हो रही है। वही इस मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी दिन तक धरना प्रदर्शन भी किया था और लगातार लोग यहां पर परेशानी झेल रहे थे लेकिन लोगों को अब निजात मिलेगी।