सोनीपत में एक बुजुर्ग को साइबर ठगों द्वारा फंसाया जाने का मामला सामने आया है। जिसमें उन्होंने ऑनलाइन कमाई के नाम पर 71 लाख रुपए हर्जाना देने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग को प्रत्येक प्रमोशन पर 50 रुपए देने का लालच देकर ठगों ने उसे अपनी कमाई को लुटाने के लिए फंसाया। पुलिस ने केस की छानबीन शुरू की है।
जानकारी अनुसार सोनीपत के सेक्टर-8 में रहने वाले सुरेश ने बताया कि उनको एक दिन एक मैसेज मिला। जिसमें उन्हें घर बैठे ऑनलाइन साइट से रुपए कमाने का जरिया बताया। जब उन्होंने लिंक खोला, तो वह एक टेलीग्राम ग्रुप में पहुंचे, जिसका नाम ग्लोबल फाइनेंस था। उनके साथ हुई बातचीत के बाद एक युवती नामक नेहा गोयल ने उनसे बैंक खातों की जानकारी मांगी और उन्हें एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। उन्होंने एक प्रोडक्ट का प्रमोशन करना शुरू किया, जिस पर प्रत्येक प्रमोशन पर 50 रुपए मिलते थे। साइबर ठगों ने लालच देकर उन्हें फंसाया और उनसे 1 हजार रुपए लगाने के बदले 30 फीसदी का आमदनी का लालच दिया गया। उन्होंने 15 हजार रुपए लगाए और 19,500 रुपए प्राप्त किए। बाद में उन्हें 5 हजार का सामान खरीदना था, लेकिन उन्होंने उसे बेच दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने कहा कि उन्होंने कंपनी का नुकसान किया है और उन्हें बड़ा टाॅस्क दिया गया।

सुरेश ने बताया कि उससे 1.29 लाख रुपए जमा कराए गए और उसके बाद उसकी मांग बढ़ी। उसके खाते में 20 लाख से अधिक रुपए जमा हो गए, जिन्हें वह वापस मांगने के लिए पूरे जीवन की कमाई को लुटाता रहा। नेहा गोयल और उसकी साथी रानी ने सुरेश को बहाने बनाकर लेते रहे और उससे 71 लाख 11 हजार 462 रुपए लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।