sonipat-dengu ke marijo ki sankhya hue 151 or maleriya ke hue 8 case aaye samne

Sonipat : डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 151 और मलेरिया के हुए 8 केस आए सामने

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में बदलते मौसम के मिजाज के कारण डेंगू और मलेरिया के केस में इजाफा हो रहा है। सोनीपत जिले में 151 डेंगू के मरीज और वही मलेरिया के 8 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 162 टीम में मैदान पर उतर कर लोगों के घरों में लारवा चेक कर रही है और उन्हें जागरूक करने का भी कम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की डेंगू नोडल अधिकारी अविनीत कौशिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जागरूक नागरिक के तौर पर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।

बता दें कि दिन में तेज धूप व उमस होने से लोग जल्दी बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे मौसम में मच्छर का लार्वा भी तेजी से पनप रहा है। नागरिक अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। नागरिक अस्पताल में एवरेज 100 सें ज्यादा मरीज बुखार क़े पहुंच रहे हैं। जिनकी जांच करने के बाद डेंगू और मलेरिया के कैसे भी सामने आ रहे हैं।

Screenshot 597

1714 लोगों ने कराई डेंगू की जांच

Whatsapp Channel Join

जानकारी के मुताबिक जांच मरीजों की प्लेटलेट्स कम मिल रही हैं।वहीं जांच में डेंगू के केस ज्यादा मिल रहे हैं। जिले में डेंगू के केसों की संख्या बढ़कर 151 पर पहुंच गई है। जबकि वह मलेरिया के 8 केस मिल चुके हैं। गौरतलब है कि जिले में 1714 लोगों की डेंगू की जांच करवाई है।

ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहे अधिक केस

नोडल अधिकारी डॉक्टर अनवीता ने बताया कि गांव में ज्यादा डेंगू केस मिल रहे हैं। हाल में करीब 45 से 50 लोगों की डेंगू की हो टेस्टिंग करवाई जा रही है। फिरोजपुर बांगर डेंगू का सबसे ज्यादा केंद्र रहा है। हालांकि विभाग द्वारा लगातार डेंगू के मामलों में कमी लाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।

Screenshot 598

इन बातों का करें ध्यान

वही नोडल अधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कूलर के पानी को हर दूसरे दिन साफ करें। पौधों के गमलों को साफ करें, इनमें भी लार्वा पनप रहा है। बुखार आने पर डॉक्टर से जांच करवाएं। यदि कई दिन से तेज बुखार आ रहा है, तो डेंगू की जांच करवाएं। नागरिक अस्पताल से डेंगू की निशुल्क जांच करवाएं। सर्दी लगने के साथ तेज बुखार आ रहा है, तो मलेरिया की जांच भी करवाएं। मौसम में ठंडी चीजें न खाएं