Education Department took major action

Sonipat : स्कूल पर ताला जड़ने के मामले में शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, प्रिंसिपल ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस में करेगी रिपोर्ट

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

प्री बोर्ड परीक्षा में अव्यवस्थाओं के चलते विद्यार्थियों व अभिभावकों दवारा ताला जड़ने वाले मामले में जिला शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सिटी तहलका की खबर का बड़ा असर हुआ है। सिटी तहलका ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।

विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने प्राचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था और तबादले की मांग उठाई थी। विद्यार्थियों और ग्रामीणों की सुविधा के देखते हुए जिला शिक्षा विभाग द्वारा जुआ गांव स्कूल की प्रिंसिपल को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस में अस्थाई तौर पर लगाया गया है। विद्यार्थियों की समस्याओं को निदान करने को लेकर यह कदम उठाया गया है। विद्यार्थियों और ग्रामीणों के माध्यम से समस्या आई थी, उसी के मध्य नजर जांच रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी गई है। विद्यालय में बेटियों को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत है। वही यह भी कहा गया है कि जब तक शिक्षा विभाग निदेशालय द्वारा निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक प्रिंसिपल ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस में ही रिपोर्ट करेगी। स्कूल की अनियमिताओं को लेकर पहले भी मुख्यालय में रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्री बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को न प्रश्रपत्र, ना उत्तर पुस्तिका दी गई। विद्यार्थियों से प्रश्न पत्र बोर्ड के माध्यम से कागज पर नोट कराया गया था। जब दूसरे दिन भी इस प्रकार की प्रक्रिया देखने को मिली, तो विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया। 3 घंटे की परीक्षा चार से पांच घंटे में पूरी हो पाती है और स्कूल प्रशासन की अव्यवस्था के कारण बेटियों की शिक्षा अधर में लटक रही है। बेटियों के स्कूल में टॉयलेट के दरवाजे पर दरवाजा नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर सोमवार तक प्राचार्या का तबादला नही हुआ तो वे बच्चों को स्कूल नही भेजेंगे।