सोनीपत के मिनी सचिवालय पर सुशासन दिवस के मौके पर अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शिरकत की और वहीं उन्होंने अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को बेहतरीन काम को लेकर सम्मानित किया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को धरातल पर इंप्लीमेंट करवाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। सुशासन दिवस से कार्यक्रम को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा है कि यह बेहद सराहनीय पहल है। वहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पार्टी के साढ़े 9 साल में देश में काफी बदलाव आया है।
प्रदेश भर में आज सुशासन दिवस मनाया गया है। सोनीपत में मिनी सचिवालय में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे और वही उनका जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री वक्तव्य और विभिन्न योजनाओं को लेकर चंडीगढ़ से लाइव सुना। वही कार्यक्रम में राई के विधायक मोहनलाल बडोली ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त मनोज कुमार ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के समय पर पहुंचने को लेकर सराहना की और सांसद कार्तिकेय शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रमों से अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा प्रोत्साहन
वही कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज का सुशासन दिवस काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा है। सरकार की नीतियों को धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारी और कर्मचारी ही आगे रहते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे कार्यक्रमों से अधिकारियों और कर्मचारियों को एक प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा है कि यह बेहद सराहनीय पहल है।
बीजेपी पार्टी के साढ़े 9 साल में देश में काफी आया बदलाव
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पार्टी के साढ़े 9 साल में देश में काफी बदलाव आया है। देश की राजनीति में काफी परिवर्तन आया है और वही हरियाणा सरकार के नेतृत्व में भी प्रदेश में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सोच के अनुरूप नीतियां बना रही हैं और वही धरातल पर नीतियां लागू हुई हैं और जिसके कारण अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिल रहा है।

कर्मचारियों को मोबाइल फोन देकर किया सम्मानित
जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है, जो भी कर्मचारी बेहतरीन काम करते हैं, उनको सराहना मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद यह कहा है कि चाहे जन सेवक, जन नेता हो, कर्मचारी हो या फिर अधिकारी हो यह सभी लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का माध्यम है। वही जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से भी यही एक उद्देश्य रखा गया है कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान हो और उनकी चिंता करें। मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।