arrest

Sonipat : हरियाणा एसटीएफ यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी, मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत जिले के शहर गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिगं के मामले में एसटीएफ एसपी वसीम अकरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी सांझा की है। एसटीएफ हरियाणा यूनिट ने फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी मोहित, रमन और हैप्पी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी मोहित गांव दुबलधन झज्जर का रहने वाला है और शूटर मोहित को कोटपुतली राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। फायरिंग मामले में रोहतक निवासी आरोपी हैप्पी और रमन दोनों की हथियार रखने और गाड़ी उपलब्ध कराने में भूमिका रही है। एसटीएफ हरियाणा की यूनिट ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 50000 के इनामी शूटर आशीष और प्रवीण की अभी गिरफ्तारी होना बाकी है।

जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि 20 तारीख को मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की जानी थी। लेकिन उस दिन प्रयास सफल रहा तो उसके बाद 21 तारीख को दोबारा दनादन गोलियां बरसाई गई। वही पर ये तीनों लड़के उस दौरान मौके पर थे। रोहित छपार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं नारनौंद के हिमांशु और अविनाश 20 तारीख को घटनाक्रम में शामिल रहे और दोनों ही आरोपी लगातार फरार चल रहे है जिनकी तलाश जारी है। वही यह भी बताया कि घटना में फायरिंग करने वाले दो युवक आशीष और प्रवीण पहलवान रहे हैं।

Screenshot 1662

एसटीएफ अधिकारी ने यह भी बताया कि रंगदारी के दौरान पर्ची पर तीन गैंग के नाम काला खरमपुरिया, भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुर गैंग के लिखे हुए नाम सामने आए थे और तीनों गैंग के मुख्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि पलवल से 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार किए गया हैं और वही हिसार रोहतक और सोनीपत में भी गिरफ्तारी हुई है। छह लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी है। प्राथमिक जांच में पता लगा है कि मोहित को अपने गांव की एक रंजिश का बदला लेना था और इसलिए रोहित छपार के संपर्क में आया था।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1661

उन्होंने बताया कि मोहित पहले भी कई मामलों में वांटेड रहा है अपनी फरारी को मध्य प्रदेश में काट रहा था और इस घटना को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश से स्पेशल यहां पर आया था। उसके बाद फिर वहीं पर जाकर छिप गया था। मामले में हिमांशु भाऊ गैंग से संबंधित साहिल का नाम सामने आया है। साहिल लड़कों को जोड़ने का काम करता था। अपने शूटरों को जोड़ने के लिए नीरज और काला खेरामपुरिया का नाम सामने आया है। पुलिस इस मामले में 20 मुख्य अलग-अलग सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज चुकी है। पूरे मामले को लेकर अभी दो प्रमुख शूटर भी गिरफ्तार होने बाकी है दोनों प्रमुख शूटर पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है। आशीष और प्रवीण मुख्य अपराधी है जिनकी अभी गिरफ्तारी होना बाकी है।