Sonipat गांव बढ़वासनी के पास विक्रांत पोली फोम प्रोडक्ट कंपनी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिससे आस-पास का माहौल धुएं से भर गया।
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने करीब 8:30 बजे आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने में कई घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के समय फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग के कारण फैक्ट्री में बड़ा नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।