in-laws tortured a woman over dowry

Sonipat में महिला पर ससुराल वालों ने दहेज को लेकर किया अत्याचार, मारपीट कर खाना किया बंद

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दहेज के लिए अत्याचार का मामला सामने आया है। मामले में महिला को अपने ससुराल में बंद करके रखा गया और उसे खाना नहीं दिया गया। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की गई। वहीं महिला ने अत्याचार के खिलाफ अपने पति और ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव नरायणा वासी महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 के नवंबर माह में सोनीपत पिपली निवासी सोनीपत उर्फ प्रदीप के साथ हुई थी। मेरे परिजनों ने शादी बड़े धूमधाम के साथ करते हुए दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद ही मेरे पति व ससुर ने दहेज के लोभ में मुझे तंग करना शुरू कर दिया। जिसमें खाने-पीने के चीजे लाकर देने के अलावा स्वयं बाहर जाते हुए घर के अंदर बंद करके चले जाते थे।

वहीं मेरे पति द्वारा दहेज कम लाने की बात कहकर मेरी पिटाई की जाती थी। जिसकी जानकारी जब मैने अपने परिजनों को दी, तो उन्होंने पंचायत कर सभी बातों को पंचायत के सामने रखा, जहां मेरा पति अपनी गलती मानते हुए मुझे वापिस ससुराल ले गया। जिसके कुछ दिनों के बाद फिर से पुरानी हरकतें करते हुए मेरे पति व ससुर ने दहेज की बात को लेकर मेरे से मारपीट की।