sonipat ke 212 vidyaalayon mein nirekshan ke lie pahunche shiksha nideshaalay ke 300 sadasyon kee team

Sonipat के 212 विद्यालयों में निरीक्षण के लिए पहुंची शिक्षा निदेशालय के 300 सदस्यों की Team, प्राचार्यों और प्रबंधकों की बढ़ी धड़कनें

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

शिक्षा निदेशालय के 300 सदस्यों की टीम शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम के तहत सोनीपत के 212 राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए अलग-अलग खंड में पहुंच गई है। गांव अकबरपुर बरोटा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अंसज सिंह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही खंड गन्नौर के गांव दातौली में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल पहुंचे।

शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम को लेकर टीम के निरीक्षण से स्कूल प्राचार्यों और प्रबंधकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। सोनीपत के विभिन्न विद्यालयों में पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने सबसे पहले निरीक्षण करते हुए सुबह 8 बजे से प्रार्थना सभा के बारे में जानकारी ली। इससे पहले विद्यालयों में पहुंचने पर शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का परंपरा अनुसार छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद प्रबंधकों ने अधिकारियों को विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। बता दें कि यह 300 सदस्यों की टीम विद्यालय शुरू होने से लेकर दोपहर छुट्टी तक स्कूल में ही मौजूद रहेगी।

स्कूल 3

जिले के जिन स्कूलों में सालों से व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया गया है, उनमें निदेशालय की टीम पहुंचने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रार्थना सभा के बाद सभी विद्यालयों के हाजिरी रजिस्टर से लेकर, स्वच्छता, विद्यार्थियों की डायरी तक की जांच होगी। इसके अलावा टीम अध्यापक दैनिक डायरी, ई-अधिगम का रिकॉर्ड, विद्यार्थियों के पास टैबलेट और विज्ञान प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण करेगी।

Whatsapp Channel Join

स्कूल 2

शिक्षा निदेशालय की टीम का यह रहेगा शेड्यूल

सुबह 8:00 बजे : शिक्षा निदेशालय की टीम के अधिकारी प्रार्थना सभा का अवलोकन किया।

सुबह 8:30 से 8:50 बजे : अध्यापकों से कार्यक्रम बारे चर्चा करेंगे और पर्यवेक्षण के लिए आवश्यक निर्देश देंगे।

सुबह 8:50 से दोपहर 12:00 बजे : कक्षावार स्कूल व कौशल पासबुक का मूल्यांकन करते हुए एफएलएन की प्रगति की जांच करेंगे। बोर्ड परीक्षा का परिणाम व 9वीं और 11वीं में फेल विद्यार्थियों को विवरण प्राप्त करेंगे।

दोपहर 12:00 से 1:00 बजे : अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों का अवलोकन, पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तक व अन्य सामग्री का वितरण, भोजन योजना की जानकारी जुटाई जाएगी। स्मार्टशाला, बैग फ्री इंग्लिश मीडियम स्कूल, स्मार्ट क्लास रूम, साइंस किट, ड्यूल डेस्क, सिविल वर्क व अन्य ग्रांट का अवलोकन करेंगे।

दोपहर 1:00 से 1:30 बजे : एसएमसी सदस्य, अभिभावकों, ग्राम पंचायत, सरपंच से स्कूल में दाखिलों व विकास को लेकर चर्चा करेंगे।

दोपहर 1:30 से 2:30 बजे : स्कूल स्टाफ के साथ चर्चा, सुझाव लेने के साथ रिपोर्ट तैयार की जाएगी। दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे : जिला मुख्यालय पर एसीएसएसई के साथ जिलास्तरीय बैठक में शामिल होंगे और उपायुक्त को पर्यवेक्षण की रिपोर्ट सौंपेंगे।