Screenshot 716

Sonipat : खरखौदा टोल की तर्ज पर भिगान टोल फ्री कराने पहुंचे ग्रामीण पुलिस ने दौड़ाएं

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में एनएच-44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर खरखौदा के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे टोल टैक्स वसूले जाने का विरोध किया। साथ ही टोल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टोल फ्री कराने की मांग की। जिसके बाद ग्रामीण एनएच पर टोल प्लाजा की लेन में धरने पर बैठ गए।

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर एसीपी और थाना प्रभारी ने पहुंचकर उन्हें हाईवे से हटने को कहा, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। जिसके बाद पुलिस बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां भांजकर एनएच पर बैठे ग्रामीणों को हटाया। वहीं पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।

7 गांव का टोल फ्री कराने की थी मांग

Whatsapp Channel Join

खरखौदा के ग्रामीणों ने 24 सितंबर को टोल प्रबंधन से आस-पास के 7 गांव का टोल फ्री कराने की मांग की थी। जिस पर ग्रामीणों को 27 सितंबर को बुलाया गया था। ग्रामीण बुधवार को टोल पर पहुंचे, लेकिन वहां पर टोल प्रबंधन के अधिकारी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पता लगते ही थाना प्रभारी जसपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मांगों पर अड़े रहे।

कई लोगों को किया हिरासत में

इसी बीच भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने टोल के बीच में बैठकर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस की चेतावनी पर जब ग्रामीण नहीं माने तो उन्हें जबरन उठाने के लिए पुलिस बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने लाठियां भांजकर ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया, साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया।

ग्रामीणों को उठा दिया जबरन

एसीपी ने बताया कि ग्रामीणों ने जाम लगाने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्हें चेतावनी दी गई, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद उन्हें जबरन उठा दिया गया। कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। नेशनल हाईवे को जाम कर लोगों को परेशान करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। अगर कोई दिक्कत है तो अधिकारियों को शिकायत देकर कार्रवाई कराएं।