sonipat kort mein dinadahaade chaleen goliyaan

Sonipat कोर्ट में दिनदहाड़े चलीं गोलियां, दो गुटों में आपसी रंजिश को लेकर हुई वारदात CCTV में कैद

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को कोर्ट परिसर में बने वकीलों के चैंबर के पास दिनदहाड़े गोलियां चलने से भगदड़ मच गई। मामला दो गुटों के बीच रंजिश का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त अंशु सिंगला टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कोर्ट में गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ लोग दिखाई दिए हैं। पुलिस फुटेज को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।

जानकारी अनुसार कोर्ट में सोमवार को भी रोजाना की तरह भीड़-भाड़ के बीच कार्य चल रहा था। इसी दौरान कोर्ट परिसर गोलियों की आवाज से गूंज उठा। कोर्ट परिसर में वकीलों के चेंबर के पास गोलियां चलीं। यहां एक के बाद एक चार गोलियां चलाई गई। जिसके बाद भगदड़ मच गई। माना जा रहा है कि कोर्ट में चेंबर नंबर 63 के पास गोलियां हवा में चलाई गई थी। मामला सोनीपत कोर्ट में वकीलों के दो गुटों में चल रही रंजिश का बताया जा रहा है। फायरिंग भी उसी मामले में हुई है। सुरक्षित माने जाने वाले कोर्ट परिसर में गोलियां चलने से पुलिस भी सन्न रह गई।

आनन फानन में ही पुलिस उपायुक्त अशु सिंगला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन मामले में कुछ के घायल होने की बात भी पुलिस तक पहुंची है। पुलिस कहना है कि किसी को गोली लगी है या नहीं, इसको लेकर डॉक्टर की रिपोर्ट ली जाएगी। पुलिस उपायुक्त अंशु सिंगला का कहना है कि पुलिस सही कारणों की जानकारी जुटाने में लगी है। जांच करने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join