Sonipat में Dangue और Malaria तेजी से पसार रहा है पैर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हुआ है हड़कंप

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। नए चार डेंगू बुखार से ग्रस्त मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं मलेरिया बुखार भी अपना रूप दिखाने लगा है। रिपोर्ट में एक मरीज मलेरिया से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से जिले में डेंगू बुखार से ग्रस्त मरीजों को आकड़ा 172 पहुंच गया है। वहीं मलेरिया बुखार से ग्रस्त मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है।

नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन बुखार से पीड़ित 150 से ज्यादा बीमार पहुंच रहे हैं। विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने और लारवा चेक करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। विभाग की तरफ से मंदिरों में लॉड स्पीकर व निगम की कुड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर जागरूकता संदेश चलाएं जा रहे है। वहीं नागरिक अस्पताल में डेंगू हेल्पलाइन रूम भी बना दिया गया है। जिले में डेंगू बुखार के साथ-साथ मलेरिया का खतरा बढ़ने लगा है।

जिले में अब तक अलग-अलग स्थानों पर डेंगू से ग्रस्त 172 मरीज सामने आ चुके है। जिले में चार डेंगू के नए मरीज सामने आए है। वहीं मलेरिया का एक मरीज मिला है। जिसके बाद मलेरिया मरीजों की संख्या 10 हो गई है। इतनी तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया है। विभाग की 161 टीमों में बढ़ोतरी कर 171 कर दी गई है। संदिग्ध क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने और जांच अभियान चलाने का काम कर रही है। विभाग के अधिकारी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे है।

जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का किया जा रहा काम

मंगलवार को आई सैंपल रिपोर्ट में मुरथल, गोहाना, सांदल कलां, जीवन विहार में बुखार से ग्रस्त मरीज सामने आए है। वहीं विभाग की तरफ से डा. अनविता कौशिक से जिला नोडल अधिकारी का चार्ज लेकर डा. मंजीत राठी को सौंपा गया है। मंगलवार को नोडल अधिकारी ने अस्पताल के कमरा नंबर-59 में स्थापित किए डेंगू कंट्रोल रूम निरीक्षण किया।

उन्होंने कंट्रोल में तैनात कर्मी से जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए मरीजों को आकड़ा दुरूरत रखने के बात कही। डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए मंदिरों में लगे लॉडस्पीकर सहित निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में जागरूकता संदेश चलाएं जा रहे है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। विभाग की 171 टीमें लोगों के घरों में जाकर लारवा चेक करने व जागरूक करने का काम कर रही है।

प्रतिदिन 100 से 150 मरीज बुखार के पहुंच रहे है अस्पताल

वही डॉक्टर शैलेंद्र फिजिशियन ने बताया नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव के चलते इस प्रकार से बुखार के सिंपटम्स के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं। अपील करते हुए कहा है कि आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दे और साफ सफाई का ध्यान रखें।