सोनीपत नगर निगम की टीम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले डिफाल्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। सोनीपत में तीन अलग-अलग प्रॉपर्टी सील की गई है। नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स से करीबन 100 करोड़ से ज्यादा बकाया है। फाइनेंस ईयर का लक्ष्य 30 करोड़ का रखा गया है। जिसके अंतर्गत अभी तक 10 करोड रुपए ही रिकवर हो पाए है। रिकवरी अभियान लगातार चलाया जाएगा। सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्याज में भी छूट है।
सोनीपत में नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स आधार न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करना शुरू कर रहा है। जहां नगर निगम की टीम ने 41.27 लाख रुपये बकाया गृहकर जमा न कराने पर तीन होटल व ढाबे सील किए। साथ ही क्षेत्रीय कर अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी सील तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
नगर निगम का 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स है बकाया
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने मुरथल रोड पर ताज होटल मालिक पर 5.83 लाख रुपये बकाया गृहकर है। जहां पर होटल मालिक ने बकाया गृहकर जमा नहीं कराया, ऐसे में कार्रवाई करते हुए टीम ने होटल को सील कर दिया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित अमृतसरी ढाबे पर पहुंची। ढाबा मालिक पर 5.78 लाख रुपये बकाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए ढाबे को सील कर दिया। टैक्स अधिकारी राजेंद्र चुघ ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद ढाबा मालिक की तरफ से गृहकर जमा कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था। जिसके चलते तीन होटल व ढाबों को सील किया गया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम का 100 करोड रुपए से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।