राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर कोहरे के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में कार में सवार दिल्ली क्राइम ब्रांच में तैनात दो पुलिस जवानों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कुंडली थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल उत्तरी पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात थे। वहीं दूसरा पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर रणवीर आदर्श नगर थाने में एटीओ एडिशनल एसएचओ के पद पर कार्यरत थे। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। कार सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान नरवाना निवासी रणबीर व बहादुरगढ़ निवासी दिनेश के रूप में हुई है।
दिल्ली से सोनीपत जा रहे थे दोनों
दोनों पुलिस कर्मी कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली से सोनीपत आ रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक इंस्पेक्टर रणवीर के चाचा ससुर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।