हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई बैनर तले सोनीपत रोडवेज परिसर में मंगलवार सुबह बैठक हुई। बैठक में कई बड़े निर्णय लिया गए जिसमें एक अहम निर्णय लिया गया कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों ओर कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर 9 और 10 अगस्त को सभी मुख्यालय पर 24 घंटे का महापड़ाव होगा। 9 और 10 डीयी कार्यालय पर रात्रि ठहराव होगा।
साथ ही भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ समेत सभी ट्रेड यूनियन महापड़ाव में शामिल होंगे। उनका कहना है कि वह लोग 15 सूत्रीय मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे। साथ ही सभी ट्रेड यूनियन एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पर महापड़ाव करेंगी।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ समेत ट्रेड यूनियन कर रही ये मांगे
ट्रेड यूनियन लेबर कोड रद्द करने, श्रम कानून सख्ती से लागू करने और न्यूनतम वेतन ₹26000 लागू करने की मांग कर रहे हैं।
साथ ही आपको बतादें कि कौशल रोजगार निगम खत्म करने, समान काम समान वेतन, ठेका प्रथा बंद करने समेत 15 सूत्रीय मांग को लेकर महापड़ाव होगा।