खरखौदा के सोहटी गांव से अवैध शराब से भरा एक लावारिस कैंटर मिला है। आबकारी और कराधान विभाग की ओर से कैंटर सहित शराब को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस को मौके पर 157 शराब की पेटियों में अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के 5302 पव्वे , देसी शराब के 2300 पव्वे गाड़ी में बरामद हुए। सभी पर शराब के पव्वों पर चंडीगढ़ मार्का लिखा हुआ है।
बिना नेमप्लेट सड़क पर दौड़ रहा था अवैध शराब से भरा कैंटर
पुलिस को सोहटी गांव में एक लावारिस खड़े कैंटर की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि कैंटर के आसपास कोई भी नहीं है, वह लावारिस है और उसमें शराब रखी हुई है। जिसके बाद मामले से आबाकारी विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर अशोक मलिक मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद कैंटर में से 157 पेटी अंग्रेजी और देशी मार्का की अवैध शराब बरामद की गई। जिसे आबकारी इंस्पेक्टर अशोक मलिक ने कैंटर सहित पुलिस के हवाले कर दिया। इसके साथ ही उनकी तरफ से कहा गया है कि उक्त शराब की बिक्री चंडीगढ़ में ही हो सकती है, ऐसे में हरियाणा में इस शराब को प्रदेश सरकार में बगैर टैक्स अदा किए लाया गया है। यह गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।