दरिंदगी का शिकार हुई 6 साल की मासूम को आया होश, इशारों से बताया कौन है आरोपी

सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत जिले में शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। घर के बाहर खेल रही बच्ची बुधवार रात में लापता हो गई। बच्ची से दरिंदगी करने के बाद उसे गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया। परिजन जब उसे तलाश कर रहे थे तो वह सुबह बेसुध हालत में मिली। बच्ची की हालत बिगड़ी हुई थी और वह लहूलुहान हालत में थी। पुलिस ने बच्ची के पिता के बयान पर 6 पॉक्सो एक्ट के तहत किया मुकदमा दर्ज किया।

होश में आई मासूम, इशारे कर बताया कौन है आरोपी

बच्ची दर्द और ज्यादती को सहन नहीं कर पाई और बेसुध हो गई। उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बच्ची को होश आ गया, लेकिन वह अभी डरी व सहमी हुई है। वह परिजनों को इशारों में बता रही है कि कौन उसे ले गया था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस को मिले अहम सुराग

बच्ची से दरिंदगी की सूचना के बाद थाना मुरथल एसएचओ जसपाल सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिस जगह पर बच्ची पड़ी मिली थी, वहां और आसपास का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। एफएसएल की टीम को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से वारदात को लेकर जानकारी जुटाई। पुलिस को कुछ अहम सुराग यहां से मिले हैं। एसएचओ का कहना है कि जल्द ही पुलिस के हाथ दरिंदे की गर्दन पर होंगे।

घर के बाहर से बच्ची को किया अगवाह

यूपी निवासी बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनका परिवार डेढ़ साल से मुरथल थाना क्षेत्र के गांव में किराए पर रहता है। उनकी छह साल की बच्ची बुधवार रात करीब आठ बजे कमरे के बाहर खेल रही थी। इसके बाद वह अचानक से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका। परिजन रात भर बच्ची को तलाश करते रहे। उन्होंने मामले से पुलिस को भी अवगत कराया।