सोनीपत में सदर थाना के अंतर्गत एक गांव के सरपंच पर राशन डिपो संचालिका द्वारा मारपीट, अभद्रता करने व मशीन को जबरन उठाकर उसकी जांच करवाने के गंभीर आरोप लगाए गए है। पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण एकत्रित होकर सांसद रमेश कौशिक के आवास पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। वहीं पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सदर थाना के अंतर्गत एक गांव में एक युवती द्वारा राशन डिपो चलाया जा रहा है और सरपंच द्वारा मशीन में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाया गया था। जहां सरपंच ने मशीन को लेकर थाना पहुंच गया था और वही पूरे मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने जांच के बाद युवती के नाम राशन डिपो अलॉट कर मशीन वापिस दी गई और एक बार फिर जब युवती के नाम राशन डिपो सुचारू हुआ।
गांव के सरपंच पर आरोप है कि उसने राशन डिपो पर पहुंचकर युवती गाली-गलौज मारपीट और अभद्रता की गई। जिसको लेकर युवती के भाई के सिर में भी चोट आई हुई है और पूरे मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई।
सांसद आवास पर पहुंचे ग्रामीण
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 354, 354 बी, 294, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर रही है। गौरतलब है कि सरपंच के खिलाफ ग्रामीण महिलाएं और पुरुष एकत्रित होकर सांसद के आवास पर पहुंचे हैं और मौके पर उन्हें भी शिकायत देकर अवगत कराया गया है और वही मामले को लेकर न्याय की मांग की है।

