हरियाणा के सानीपत जिले के Gohana के फव्वारा चौक पर स्थित मातुराम हलवाई की दुकान पर भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण जनरेटर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाने प्रयास जारी है।
बता दें कि गोहाना के फव्वारा चौक पर स्थित मनोज मातुराम हलवाई की दुकान पर अचानक से आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि दुकान की छत के ऊपर रखा जनरेटर और सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।






