Sonipat: कुम्हार गेट स्थित एक तीन मंजिला मकान में बीती रात बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग की वजह से कमरे में फंसे परिवारजनों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मकान मालिक सचिन जैन ने बताया कि रात लगभग 11 बजे जब परिवार सो रहा था, तभी आग की लपटें उठती दिखीं। मकान के नीचे स्थित दुकान का शटर बंद होने के कारण आग तेजी से ऊपर के मंजिलों तक पहुंच गई। सचिन जैन ने बताया कि आगजनी में दो ई-रिक्शा, सोफे, एयर कंडीशनर और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, आग से मकान की दीवारों और छत को भी भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 10–12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी
घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। पीड़ित परिवार ने भाजपा नेता को अपनी समस्या बताते हुए मदद की गुहार लगाई।
राजीव जैन ने भरोसा दिलाया कि वह जिला प्रशासन और सरकार से संपर्क करके आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कविता जैन के कार्यकाल में भी आगजनी की घटनाओं में पीड़ितों को आर्थिक मदद दी गई थी, और वे सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले में भी परिवार को राहत मिले।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि, परिवार का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। सचिन जैन ने बताया कि वह रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है। इस आगजनी से उनका पूरा सामान नष्ट हो गया है, जिससे परिवार आर्थिक संकट में आ गया है।