गोहाना

Haryana के पैलेस में लगी भीषण आग, कार भी चपेट में आई, पढ़िए इसके बाद क्या हुआ

सोनीपत

Haryana के गोहाना शहर के बरोदा चौक पर स्थित देर रात को बैंकेट हाल की चौथी मंजिल पर आग लगने का मामला सामने आया है। वहीं बैंकेट हॉल के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। शहर के बजाज पैलेस में एक शादी समारोह का प्रोग्राम था। जब दूल्हा घुड़चढ़ी पर था तो बारातियों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी।

इसी आतिशबाजी में एक चिंगारी पैलेस के फोर्थ फ्लोर पर रखे सामान पर लग गई, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। वहीं नीचे खड़ी एक कार में भी चिंगारियां पड़ने से आग लग गई। उसके बाद अग्निशन के आग लगने की सूचना दी गई। अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। राहत यह किसी प्रकार से जानी नुकसान नहीं हुआ।

बजाज पैलेस के ऑनर ने बताया कि रात के समय यहां पर शादी कार्यकम था दूल्हे के घुड़चढ़ी के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी आतिशबाजी से फोर्थ फ्लोर में रखी कुर्सियों में आग लग है। वहीं नीचे खड़ी एक कार में भी आग लगी।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 767

आग की चपेट में आने से सामान जलकर राख

Screenshot 765

बैंकेट हाल की चौथी मंजिल

Screenshot 763

बजाज पैलेस

Screenshot 761

कार बुरी तरह जलकर राख

Screenshot 773

जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी

Screenshot 762

पीछे का शीशा भी चकनाचूर

अन्य खबरें