ट्रांसफार्मों की चोरी के बाद अब चोरों की नजर बिजली की लाइन पर

सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत में हो रही ट्रांसफार्मों की चोरी के बाद अब चोरों की नजर बिजली की लाइन पर है। बिजली निगम के कथूरा सब डिविजन के तहत चोरों ने अब 2 किलोमीटर लंबी लाइन की केबल ही चुरा ली, जिसकी कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। आपको बता दें कि इसको लेकर थाना बरोदा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच अभी जारी है।

बिजली निगम कथूरा के एसडीओ का कहना
बिजली निगम कथूरा के एसडीओ कपिल यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि निगम के सहायक फोरमैन (AFM) ने सूचना दी कि 23 व 24 जुलाई की रात को छपरा गांव से बनवासा गांव के बीच 11 केवी बिजली लाइन का 2.1 किलोमीटर एसीएसआर कंडक्टर चोरी कर लिया गया है जिसकी कीमत 8 लाख 55 हजार रुपए है। एसडीओ ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया है।

बरोदा थाना के ASI सतपाल सिंह ने बताया कि SDO की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इलैक्ट्रिसिटी एक्ट की धारा 136 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। बता दें कि इससे पहले बरोदा थाना क्षेत्र के गांवों में चोरों ने बिजली के कई ट्रांसफार्म भी चोरी किए हैं और अब तो चोर 2 किलोमीटर की लाइन ही उड़ा ले गए।