Sonipat Agriculture department

Sonipat : नकली बीज बेचने वाले विक्रेताओं पर नकेल कसेगा कृषि विभाग, टीम गठित

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat जिले में नकली बीज बेचने वाले विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है। मुख्यालय से मिले टारगेट के बाद कृषि विभाग द्वारा बीजों के सैम्पल लेने के लिए दो टीमों का गठन किया है। जिसके बाद अब ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद, दवाई व बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। सोनीपत कृषि विभाग को खरीफ सीजन में बीजों के कम से कम 61 सैम्पल लेने का टारगेट मुख्यालय की तरफ से दिया गया है। दोनों सीजन के टारगेट करीबन 200 रखे गए हैं। कृषि विभाग ने किसानों का आह्वान किया है कि वे सिर्फ मान्यता प्राप्त बीज की दुकानों पर ही बीज खरीदें।

गत खरीफ सीजन में सोनीपत जिले के कई क्षेत्रों में किसानों को नकली व मिक्स बीजों की वजह से धान की फसल में काफी नुकसान झेलना पड़ा था। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई किसानों द्वारा कृषि विभाग को दी गई शिकायतों के बाद संबंधित बीज कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कुछ क्षेत्र के किसानों को संबंधित बीज कम्पनी की तरफ से मुआवजा भी जारी किया गया था। परन्तु बावजूद इसके काफी बड़ी संख्या में किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसे में इस बार इस तरह की परिस्थितियां पैदा न हो, इसके लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है।

61 सैम्पल लेने का टारगेट

सोनीपत कृषि विभाग को खरीफ सीजन में बीजों के कम से कम 61 सैम्पल लेने का टारगेट मुख्यालय की तरफ से दिया गया है। दोनों सीजन के टारगेट करीबन 200 रखे गए हैं। जिसके अंतर्गत मुख्य तौर पर 20 सैम्पल धान के बीज के, बाजरे के 17 सैम्पल, खरीफ दालों के बीजों के 17 सैम्पल लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 7 सैम्पल हरे चारे की फसलों के बीजों के लिए जाएंगे। सैम्पलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में अगर कोई सैम्पल कम गुणवत्ता का पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

पक्का बिल लेना जरुरी

खरीफ सीजन से पहले उपचारित बीजों के इस्तेमाल के प्रति किसानों को विभाग की तरफ से विशेष तौर पर जागरूक भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसानों को बीज खरीदते वक्त पक्का बिल लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि अगर कोई बीज कम गुणवत्ता का पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करना आसान हो सके। कृषि विभाग ने किसानों का आह्वान किया है कि वे सिर्फ मान्यता प्राप्त बीज की दुकानों पर ही बीज खरीदें। खरीफ सीजन में किसानों को बेहतर गुणवत्ता का बीज उपलब्ध हो सके, इसके लिए धान, बाजरा सहित विभिन्न फसलों के बीजों के सैम्पल लिए जाएंगे। टीमों का गठन किया गया है। मुख्यालय से खरीफ सीजन के लिए 61 सैम्पल लेने का टारगेट प्राप्त हुआ है। किसानों का आह्वान है कि वे पक्के बिल पर ही बीज खरीदें।