Haryana News : हरियाणा के जिला सोनीपत की अग्रणी समाजसेवी संस्था सेफ इंडिया फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सेलेंस ने आपसी सहयोग से एक सराहनीय कदम उठाया है। साथ दोनों संस्थाओं ने आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा के लिए हाथ बढ़ाएं हैं। फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने मिलकर 3 एंबुलेंस और एक डेड बॉडी चैंबर आम जनता को समर्पित किया है।
फाउंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी और प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि संस्था द्वारा एक एम्बुलेंस, शव वाहन और डेड बॉडी चैंबर सोनीपत के जरूरतमंद लोगों को बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा एक बड़ी व एक छोटी सभी आधुनिक मेडिकल उपकरणों से तैयार डॉक्टर के साथ एंबुलेंस शहर के एक निजी अस्पताल के सहयोग से नो प्रोफिट नो लॉस के तहत सेफ रोटरी चेरिटी एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के तहत पूरे भारत में कहीं भी एंबुलेंस ले जा सकते हैं। इसमें जीवन रक्षक उपकरण लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सेफ इंडिया को एक बड़ी एंबुलेंस (जिसकी कीमत करीब 28 लाख रूपये है) रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष जैन गाजियाबाद ने समर्पित की। इसके अलावा एक छोटी एंबुलेंस शहर के समाजसेवी अशोक गर्ग द्वारा समर्पित की गई। डेड बॉडी चेंबर भी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व सिल्वर लाइन स्कूल गाजियाबाद के मालिक सुभाष जैन ने सेफ इंडिया फाउंडेशन को दिया है। जिसको सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा समाजसेवा में समर्पित किया गया है।
प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि शव वाहन, डेडबॉडी चैम्बर और साधारण एम्बुलेंस सभी जरूरतमंद लोगों के लिए बिल्कुल निशुल्क रहेंगे। सुभाष जैन ने सेफ इंडिया फाउंडेशन के समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजय वर्मा, प्रवीन वर्मा, एडवोकेट अरविंद मित्तल, डॉ. अखिल सक्सेना, डॉ. दिव्या सक्सेना, सतीश माथुर, दिनेश कुच्छल, मनीष बंसल, अविनाश सेठी, बलराज वशिष्ठ, किरण मिश्रा, नरेंद्र भूटानी, अभिमन्यु, सरदार मोहन सिंह मनोचा, अशोक खत्री, सतपाल जैन, संजीव जटाना, योगेश शास्त्री व सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक आदि मौजूद रहे।
वहीं समाजसेवी संस्था सेफ इंडिया फाउंडेशन ने रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेंस व सक्षम के साथ मिलकर लाला देवीचंद ग्रोवर निशुल्क कृत्रिम अंग निर्माणशाला (दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र हिसार) के सहयोग से शिविर लगाने का निर्णय लिया है। शिविर रविवार 19 मई को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सोनीपत के सेक्टर-14 स्थित कम्युनिटी सेंटर में लगाया जाएगा। जिसमें कृत्रिम अंग नाप और निशुल्क वितरण शिविर लगाने का फैसला लिया गया है।
संस्था के चेयरमैन वाईके त्यागी और प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि संस्था हमेशा दिव्यांगों और विकलांगो की सेवा के साथ हर समाजसेवा के काम में अग्रसित है। इसी क्रम में शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क कृत्रिम अंग और उनकी जरूरत का सामान दिया जाएगा। कृत्रिम अंग निर्माणशाला से खुशीराम गोयल ने बताया कि 19 मई को इन अंगों के लिए नाप लिया जाएगा। करीब 20 दिन बाद इनका निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अलावा सेफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से आमजन की सुविधा के लिए सभी बीमारियों का ईलाज निशुल्क में करवाने के लिए निजी हस्पताल, वर्मा लैब और सरकारी हस्पताल के त्वचा विशेषज्ञ डॉ. राजेश सिंगल के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।