Haryana में गैंगस्टरों द्वारा रंगदारी और फिरौती मांगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में भाऊ गैंग ने सोनीपत के एक प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस को दी शिकायत में प्रॉपर्टी डीलर रविकान्त उर्फ सोनू ने बताया कि 8 फरवरी को उसके पास एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें लिखा था मैं हिमांशु भाऊ बोलू हूं, मेरे पास फोन कर लिए। जब उसके पूछा कि कौन, तभी उसी नंबर से फोन आया और कहा कि मैं हिमांशु भाऊ का भाई साहिल रिटौली बोल रहा हूं। 3 करोड़ रुपये चाहिए, नहीं दिए तो जल्द ही जान से हाथ धो बैठेगा। हिमांशु भाऊ गैंग के बारे में सुना ही होगा।
प्रॉपर्टी डीलर ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई, तो उसे धमकी दी गई कि तू जल्द दिवाली देखेगा। इसके बाद, उसे कई बार कॉल और मैसेज किए, जिसमें कहा गया कि एक का तो काम तमाम कर दिया। उसे तो 50 गोली मारवाई थी, तुझे 100 मारवाऊंगा।धमकी के बाद वह बहुत ज्यादा डर गया। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के ब्यान पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।