Sonipat की मुरथल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है कि मुरथल क्षेत्र में खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने ड्राइवर व कंडक्टर गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लकड़ी को उड़ीसा के जंगलों से मुरथल क्षेत्र में
किसी कत्था फैक्टरी में सप्लाई के लिए लाया गया था।
थाना मुरथल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गैर कानूनी रूप से लकड़ी सप्लाई करने वाले गिरोह की जड़े आखिर कहां तक जुड़ी हुई है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 1 करोड रुपए आंकी गई है।गिरफतार आरोपियों के नाम पुष्पेन्द्र, ट्रक ड्राइवर और अजय, कंउकटर पाए गए हैं। थाना मुरथल पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरथल नैशनल हाइवे 44 जीटी रोड के सर्विस रोड पर एक ढाबा के पास एक ट्रक में लकडियां भरी हुई हैं। ये अवैध हो सकती हैं जब मौके पर पुलिस ने पूछताछ की तो कोई भी कागजात दिखाने में ट्रक चालक और कंडक्टर असमर्थ साबित हुए ।