हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय शहरी निकाय एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar) का रविवार को गोहाना में अभिनंदन किया गया। उन्होंने वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अगले तीन महीने में विधानसभा चुनाव(assembly election) होने वाले हैं। खट्टर ने जोर देकर कहा कि लोकसभा चुनाव में जो मेहनत की गई है, उसे बेकार नहीं जाने देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा(BJP) पार्टी ने पहले ही विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार(candidate) तय कर लिए हैं।
मनोहर लाल खट्टर रविवार को रोहतक जाते वक्त सोनीपत के गोहाना में रुके थे। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष जसवीर दोदवा और नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी समेत कई अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। खट्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट मिलाजुला आया है, लेकिन विधानसभा चुनाव में अलग-अलग हलकों का परिणाम अलग हो सकता है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कार्यकर्ता तब सक्रिय होते हैं जब उम्मीदवार की घोषणा होती है, लेकिन इस बार पार्टी ने सभी उम्मीदवार पहले से ही तय कर दिए हैं।

खट्टर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जिस उम्मीदवार के लिए काम करना है, वह भाजपा का प्रतीक कमल का फूल है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस उम्मीदवार को चुनेगी, उसे जीताने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होगी। कार्यकर्ताओं को उस कमल के फूल को खिलाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करना है और इस तरह हरियाणा में भाजपा की सरकार बनवानी है।
24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि हरियाणा से भाजपा के पांच सांसद चुने गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें से तीन को मंत्री पद सौंपा है। यह हरियाणा के लिए एक विशेष सम्मान की बात है। खट्टर ने कहा कि उनके पास जो विभाग हैं, वे बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने वादा किया कि हर गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और हाउसिंग एवं शहरी विकास के अंतर्गत नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगमों को पूरा सहयोग मिलेगा।